अमेरिकी सैटेलाइट में कैद हुई चीन की नापाक हरकत, दक्षिण चीन सागर में बढ़ाई गई जहाज और पनडुब्बियों की संख्या

By: Ankur Thu, 20 Aug 2020 2:11:36

अमेरिकी सैटेलाइट में कैद हुई चीन की नापाक हरकत, दक्षिण चीन सागर में बढ़ाई गई जहाज और पनडुब्बियों की संख्या

चीन और अमेरिका के बीच बयानबाजी की जंग तो हमेशा ही चलती रहती हैं। बढ़ता तनाव दक्षिण चीन सागर में देखा जा सकता हैं जहां चीन जहाज और पनडुब्बियों की संख्या बढ़ा रहा हैं। चीन की यह नापाक हरकत अमेरिकी सैटेलाइट में कैद हुई हैं। इससे जापान और ताइवान की परेशानियां और बढ़ गई हैं। युद्धपोतों की तैनाती ज्यादा करने की वजह से आस-पास के क्षेत्रीय इलाकों की शांति और स्थिरता पर खतरा मंडराने लगा है।

प्लैनेट लैब्स की सैटेलाइट तस्वीर में चीन ने हैनान द्वीप के यूलिन नेवल बेस पर एक सीक्रेट बंकर बनाया है, जिसके दरवाजे पर चीन की टाइप 093 पनडुब्बी दिखाई दे रही है। ऐसा तस्वीर मेंं साफ देखा जा सकता है। जानकारों का कहना है कि इस बंकर को ऐसी तकनीकी के साथ बनाया गया है कि इसमें किसी भी परमाणु पनडुब्बी के साथ छिपाया जा सकता है।

पिछले कई साल से चीन इस बंकर का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन चीन की यह पोल तब खुली जब टाइप 093 पनडुब्बी को इस सुरंग के दरवाजे पर अमेरिका की सैटेलाइट में देखा गया। दरअसर हैनान द्वीप रणनीतिक तौर पर काफी अहम माना जाता है। हैनाना द्वीप फिलीपींस सागर और प्रशांत महासागर में चीन का प्रवेश द्वार है।

हैनान द्वीप से चीन से ना केवल दक्षिण चीन सागर में पारसेल आईलैंड के ऊपर नजर रख सकता है, बल्कि ताइवान, फिलीपींस, वियतनाम जैसे देशों के खिलाफ कार्यवाही भी कर सकता है। कुछ दिन पहले ही अमेरिकी नेवी ने पारसेल आईलैंड के पास ही युद्धाभ्यास किया था। इसमें अमेरिका का एयरक्राफ्ट कैरियर यूएएस रोनल्ड रीगल ने हिस्सा लिया था।

ये भी पढ़े :

# दुनियाभर में गूगल की सर्विसेस डाउन / Gmail, Google Drive और Youtube में आ रही है लोगों को दिक्कत, कंपनी ने किया Confirm

# सऊदी से मतभेद पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी प्रतिक्रिया, संबंध अच्छे होने का किया दावा

# IRCTC में OFS के जरिए हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में मोदी सरकार, विनिवेश विभाग ने मंगाई बोली

# यूपी / नाबालिग से हैवानियत, रेप के बाद तेजाब से जलाया शरीर का आधा हिस्सा

# बिहार / 1 लाख 12 हजार से ज्यादा हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में मिले 2884 नए कोरोना मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com